मोबाइल शोरूम में चोरों का धाावा,लाखों के मोबाइल चोरी
रुद्रपुर,18 जुलाई। एक ओर जहां मुख्य बाजार के व्यापारी उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर चोरों द्वारा उनकी परेशानियां और बढ़ायी जा रही हैं। पिछले कई माह से बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर रात्रि गश्त तेज करने के दावे भी निरन्तर किये जा रहे हैं जो खोखले साबित होते दिखायी दे रहे हैं। गतरात्रि काशीपुर बाईपास मार्ग पर अज्ञात नकाबपोश चोरों ने मोबाइल शाप के ताले तोड़ वहां से लाखों रूपए के मोबाइल चोरी कर लिये और कार में सवार होकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल कैलाश भट्ट, एसआई ओमप्रकाश, लाखन सिंह आदि पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान स्वामी से घटना की विस्तार से जानकारी ली। चोरों ने भागते समय बाजार के चौकीदार द्वारा देख लिये जाने पर उस पर तमंचा भी तान दिया और धमकी देते हुए फरार हो गये। जानकारी के अनुसार ओमैक्स कालोनी निवासी हरपाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह की काशीपुर बाईपास मार्ग पर पुरानी इलाहाबाद बैंक गली के मुहाने पर एचपी इण्टरप्राइजेज नाम से मोबाइल की दुकान है। आज प्रातः करीब 4-30बजे बाजार के चौकीदार रेशमबाड़ी निवासी लालता प्रसाद पुत्र बाबूराम ने उसे फोन कर बताया कि तीन चोर दुकान से मोबाइल चोरी कर कार में सवार होकर भागे हैं। सूचना मिलते ही दुकान स्वामी परिजनों के साथ तुरन्त प्रतिष्ठान पर पहुंचे और चौकीदार से
मामले की जानकारी ली तथा तत्काल पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश भट्ट साथी पुलिसकर्मियों एसआई ओमप्रकाश व लाखन सिंह सहित पुलिसकर्मियों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने दुकान का निरीक्षण किया। चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़ भीतर जब करीब 70 महंगे मोबाइल चोरी कर लिये गये थे। दुकान स्वामी हरपाल ने बताया कि चोरी गये मोबाइलों की कीमत करीब 12लाख रूपए है। पुलिस टीम न े दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो उसमें प्रातः 3-58बजे दो चोर दुकान के भीतर प्रवेश करते दिखायी दिये और करीब 2 मिनट के भीतर वह मोबाइल चोरी कर दुकान के बाहर चले गये जहां कुछ ही मिनट में उनका तीसरा साथी कार लेकर आया और तीनों कार में सवार होकर चौकीदार पर तमंचा तान धमकाते हुए फरार हो गये। हरपाल ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है।