सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौत

0

सितारगंज। सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई दोनों मजदूर शत्तिफफार्म के राजनगर गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। शत्तिफ फार्म के ग्राम राजनगर रतनफार्म नंबर तीन निवासी 56 वर्षीय कालू सिकदार पुत्र श्री सिकदार गांव के ही 48 वर्षीय जीवन मंडल पुत्र गोविंद मंडल के साथ बुधवार की शाम नानकमत्ता के ग्राम मगर सड़ा से लकड़ी कटान कर बाइक से वापस जा रहे थे। खटीमा हाईवे के ग्राम बगोरा के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी हादसे में कालू सिकदार, जीवन मंडल की मौत हो गई। कालू सिकदार, जीवन मंडल के पीछे बाइक से आ रहे साथी मजदूर कमलेश हालदार व खिरोत मंडल ने दोनों के शव सड़क किनारे पड़े होने पर आसपास सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतक कालू सिकदार के तीन बेटे व पत्नी हैं। जबकि जीवन मंडल अपने पीछे पत्नी सविता और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलनेपर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
हाईवे के लिंक मार्ग पर जेब्रा लाइन नहीं
सितारगंज। घटनास्थल के पास हाईवे से सटकर शहर की तरफ लिंक मार्ग गुजरता है। इसके बावजूद हाईवे पर जेब्रा लाइन का मार्क नहीं बनाए गए हैं। घटना स्थल के पास ही हाईवे पर अंधेरा छाया रहता है। अंधेरा और जेब्रा लाइन नहीं होने से घटनास्थल के पास सड़क हादसे होते रहते हैं। कोतवाल सलाउद्दीन खान ने बताया कि घटनास्थल के आस पास बढ़ते सड़क हादसे पर अंकुश लगाने के लिए सड़क में जेब्रा लाइन, स्ट्रीट लाइट आदि व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग को पूर्व में भी अवगत करा दिया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.