समीक्षा बैठक में ठुकराल ने कसे लोनिवि अधिकारियों के पेंच

0

रुद्रपुर। लोनिवि के अधिकारियों के साथ विधायक राज कुमार ठुकराल ने वित्तीय वर्ष  2017. 2018 एवं वर्तमान के स्वीकृति मार्गों के निर्माण कार्यों के विषय में समीक्षा बैठक की। श्री ठुकराल ने अधिशासी अभियंता जेसी पंतोला से कहा कि गत वर्ष रूद्रपुर विधानसभा अंतर्गत 15 किमी मार्गों में निर्मित सड़कों में कई सड़कें का कार्य अभी तक अधूरे है उन्होंने बताया कि इन मार्गों में फुलसुंगा- फुलसुंगी में 1 किमी मार्ग ,जगतपुरा एवं ट्रांजिट कैम्प में 1 किमी मार्ग , शिवनगर -ट्रांजिट कैम्प में 2.050 किमी मार्ग ग्रामसभा कीरत पुर में 500 मीटर मार्ग ,जगतपुरा पार्ट , भूरारानी, छतरपुर, एवं धर्मपुर के कुल 4 किमी मार्ग, रम्पुरा पार्ट में 1.5किमी के आंतरिक मार्ग , 31 वी वाहिनी पी ए सी में स्वीकृत 500 मीटर ,फाजलपुर महरौला एवं रुद्रपुर देहात के 2 किमी सी-सी -मार्ग , खेड़ा कालोनी में 500 मीटर ,ग्रामसभा बिगवाड़ा में 500 मीटर, भदईपुरा में 1 किमी सीसी मार्ग स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से कई मार्गों का निर्माण कार्य अभी तक आरम्भ भी नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों ने कार्य अधूरे छोड़े हुए हैं उनसे वह कार्य पूर्ण करवायें। इसके अलावा 18 मार्गो जिसमे ग्राम हरिदासपुर से बसंतीपुर तक 1.5किमी मार्ग , दिनेशपुर जाफरपुर मार्ग से खानपुर न-2 तक 700 मीटर मार्ग ,खानपुर नंबर 2 से हरिनगर -धर्मनगर होते हुए 1.1किमी स्वीकृति मार्ग, एनएच 74 से  खानपुर नंबर 1 गुड़िया कानपुर होते हुए खानपुर नंबर 2 तक स्वीकृति 2.5 किमी मार्ग , महतोष नवाबगंज मुख्य मार्ग से अलख देवा तक 1 किमी मार्ग , राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से बागवाला गांव होते हुए बागवाला झील तक 2 किमी मार्ग ,ग्राम दानपुर से बिंदुखेड़ा मुख्य मार्ग तक 500 मीटर मार्ग , ग्राम बिंदुखेड़ा से फौजी मटकोटा तक 1.5किमी मार्ग , मेडिसिटी हॉस्पिटल से उत्तर प्रदेश की सीमा साम उघोग  करतार पुर वाले 1.2 किमीमार्ग ,दिनेशपुर -जाफरपुर मुख्य मार्ग से रामकोट न-6 तक 1.2किमी मार्ग दिनेशपुर- गूलरभोज मुख्य मार्ग से ग्राम खटोला के 1.5किमी मार्ग दिनेशपुर -गदरपुर मुख्य मार्ग से पिपलिया न.1तक 3किमी मार्ग ,ग्राम आनंदखेड़ा न-2 का 900 मीटर मार्ग आनंदखेड़ा न-1 का 700 मीटर मुख्य मार्ग , ग्राम पिपलिया न-1मकरंदपुर तक नहर के साथ 1 किमी मार्ग, रूद्रपुर में  रुद्रा होटल से जैन मंदिर तक 600 मीटर मार्ग ,जेसीज प्रीपेट्री स्कूल से सरस्वती शिशु मंदिर श्याम टाकीज रविंद्रनगर का 600 मीटर मुख्य मार्ग, आदर्श कालोनी में अम्बेडकर द्वार से चर्च तक 630 मीटर मार्ग , जगतपुरा रविदास मंदिर से शत्तिफ विहार गेट तक 600 मीटर मार्ग  सभी स्वीकृति कार्यों को अतिशीघ्र आरम्भ कर पूर्ण करवाया जाए। अधिशासी अभियंता श्री पंतोला ने कहा कि जो भी पिछले कार्य अधूरे हैं व नए सभी स्वीकृति कार्य हैं उन्हें जल्दी ही आरम्भ करवाया जायेगा।विधायक ठुकराल ने अधिकारियों से कहा कि ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग को डिवाइडर सहित बनाया जाए और निर्माण कार्य आरम्भ किया जाए। इसके अलावा विधायक ठुकराल ने महतोष से नवाबगंज तक के मुख्य मार्ग के मरम्मत कार्य को  शीघ्र  प्रारम्भ करने का भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर अंतर्गत उपरोत्तफ नए स्वीकृत लगभग 25 किमी के 18 मार्गों के निर्माण पूर्ण होने से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी कई मार्गों का आगणन लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये गए हैं जिन्हें जल्द ही शासन स्तर से स्वीकृति मिल जाएगी।ं इस दौरान  सहायक अभियंता विनोद कुमार,राजेंद्र प्रसाद, पीसी बहुगुणा,अवर अभियंता हरीश बसेड़ा, योगेश ततराड़ी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.