सगे भाई ने बहन पर चाकू से किया हमला, हालत नाजुक
रामनगर। कर्ज से परेशान एक सब्जी विक्रेता ने अपनी ही बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि घायल युवती अपने भाई की दुकान से कई बार रकम चोरी कर चुकी है। घटना के बाद आरोपी भाई स्वयं ही कोतवाली पहुंच गया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला बंबाघेर हनुमान मंदिर के समीप रहने वाला निजाम नाम का युवक मोहल्ले में ही अपने घर के बाहर सब्जी की दुकान चलाता है तथा उसकी बहन 25 वर्षीय सकीना से उसका काफी समय से विवाद चला आ रहा है तथा कई बार यह विवाद कोतवाली भी पहुंच चुका है। निजाम ने पूर्व में हुए विवादों के बाद बताया कि उसकी उक्त बहन उसकी दुकान से कई बार रकम चोरी कर चुकी है तथा निजाम ने उसे कई बार चोरी करते हुए पकड़ लिया था। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद भी सकीना को काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाजी नहीं आई जिसके चलते निजाम पर लाखों रुपए का कर्जा होने के चलते वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुका था। मंगलवार की तड़के संभवतः इसी बात को लेकर एक बार फिर दोनों में जमकर विवाद हो गया जिसके बाद निजाम ने अपनी बहन पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल रवि कुमार सैनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटना को लेकर परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी भी जुटाई। घटना के बाद स्वयं कोतवाली पहुंचे निजाम ने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका उसकी बहन के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा था तथा उसने अपनी बहन पर पैसे चोरी करने का भी आरोप लगाया। कोतवाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी के भाई मुर्तजा की तहरीर पर धारा 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।