राज्य स्तरीय स्नूकर और बिलियर्ड प्रतियोगिता शुरू

0

रुद्रपुर,26नवम्बर। देवभूमि बिलियर्ड्स एण्ड स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आज से सुपर बाउल स्नूकर एकेडमी श्याम टाकीज परिसर में दो दिवसीय पांचवीं उत्तराखंड जूनियर स्नूकर एण्ड बिलियर्ड चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया गया जिसका उदघाटन एसोसिएशन के सचिव एवं प्रतियोगिता के निदेशक पंकज कुकरेजा ने प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रथम मैच देहरादून के ओवेश व भवाली के भूपेश सागर के बीच खेला गया जिसमें भूपेश ने 2-0 से जीत हासिल की। द्वितीय मैच में देहरादून के समीर खान ने आईआईटी रूड़की के पार्थ सिंह को 2-0 से, तृतीय मैच में आईआईटी रूड़की के साहिल मीणा ने देहरादून के मुनीश को 2-0 से, चैथे मैच में हल्द्वानी के अनुराग आहुजा ने कोटद्वार के राहुल को 2-0 से पराजित किया। समाचारलिखे जानेतक प्रतियोगिता जारी थी। श्री कुकरेजा ने बताया कि प्रतियोगिता में देहरादून, आईआईटी रूड़की, कोटद्वार, हरिद्वार, काशीपुर, रूद्रपुर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, भवाली, बागेश्वर आदि क्षेत्रों के अण्डर 21 जूनियर वर्ग के 22 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता केप्रथम व द्वितीय विजेता खिलाड़ी आगामी वर्ष 2019के जनवरी माह में इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय स्नूकर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान सह सचिव अनुज पुरी, प्रद्युमन कुमार, अंकित बजाज आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.