मोदी की रैली के विरोध को लेकर तैयार की रणनीति
गदरपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्रपाल सिंह के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 14 फरवरी को रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली में विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार की। राजेंद्रपाल सिंह ने कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है, बल्कि स्वयं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा अरविन्द पांडे सत्ता के नशे में चूर होकर जनता की समस्याओं को दूर करने में बिल्कुल विफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से गदरपुर क्षेत्र की जनता और व्यापारी विकास कार्यों के ठप्प होने से पूरी तरह प्रभावित हो रहें है, परंतु कैबिनेट मंत्री अपने चहेतों के बीच में पहुंचकर जनता के मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूद्रपुर रैली का पुरजोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का झांसा देकर भाजपा ने जनता को बहुत बरगलाया है, जिसका खामियाजा लोकसभा चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा। राजेंद्रपाल सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में उतरने से भाजपाइयों में बौखलाहट खुलकर दिखाई दे रही है। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से 14 फरवरी को प्रातः 9 बजे रूद्रपुर के गांधी पार्क में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉकध्यक्ष शराफत अली मंसूरी, ताहिर हुसैन, अमरजीत सिंह, द्दषभ कंबोज, सरफराज अहमद, अजय गाबा, इंद्रपाल सिंह संधू, जावेद सैफी, मोहित चैहान, गुरप्रीत सिंह, प्रथपाल सिंह संधू, रईस अहमद, मोहम्मद अहमद, हिकमत अली, राजू बठला, राजेश बाबा एवं मोहम्मद हारिश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।