बौर एवं हरिपुरा जलाशय की बनेगी विशिष्ट पहचानःरावत

मुख्यमंत्री रावत एवं शिक्षा मंत्री पांडे ने यूएस कार्निवल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

0

गूलरभोज। पर्यटन के क्षेत्र में गूलरभोज के बोर एवं हरीपुरा जलाशयों को विकसित किए जाने की कवायद जोरों पर है। आईडीआईपीटी के तत्वधान में यूटीटीपी के सौजन्य से गूलरभोज के बौर जलाशय में चार दिवसीय यू एस कार्निवल प्रतियोगिता का एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। प्रात करीब 10ः30 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पंतनगर से हेलीकॉप्टर से कैनाल कॉलोनी स्थित हरिपुरा जलाशय पर बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। यू एस कार्निवल प्रतियोगिता के दौरान 12 राज्यों से पहुंची कैनोइंग एवं कयाकिंग की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रतिभागी िखलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बौर एवं हरिपुरा जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है और आने वाले समय में यह जलाशय उत्तराखंड ही नहीं अपितु भारत और पूरे विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान हासिल करेगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि बौर एवं हरिपुरा जलाशय को विकसित करना उनकी पहली प्राथमिकता रही है उन्होंने कहा कि जलाशय में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी साथ ही वाटर स्पोर्ट्स की प्रतियोगिताओं से प्रतियोगिताओं के आयोजन से युवा अपने कैरियर को सवार सकेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर एवं हरीपुरा जलाशयों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए योगदान की मुक्त कंठ से सराहना की। यूसी कार्निवल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर केनोइन एवं कयाकिंग की प्रतियोगिताएं कराई गई जिनको देखने के लिए हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शिक्षण मंत्री अरविंद पांडे सहित तमाम विशिष्ट जनों द्वारा केनोइंग एवं कयाकिंग प्रतियोगिता का आनंद लिया और िखलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। करीब 1 घंटे तक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीपैड के लिए रवाना हुए और पंतनगर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला, डीआईजी अजय जोशी, विधायक पुष्कर सिंह धामी, जिला अधिकारी डा- नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदर जीत सिंह, रेडियम जगदीश चंद्र कांडपाल, एएसपी डॉ- जगदीश चंद्र, प्रमोद कुमार, एसडीएम विवेक प्रकाश, युक्ता मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, अतुल पांडे, तरुण दुबे, गुलाम गौस, राजेश गुम्बर मिन्नी, तिलकराज गंभीर, सुरेश परिहार, विकास शर्मा, अभिषेक गुंबर, मोती खेड़ा, गुरजीत सिंह विर्क, मोहन सिंह पानू, चंदन सिंह नयाल, श्याम सिंह देउपा, राजीव पापनेजा, सतीश चुघ, सुखदेव सिंह, विनोद कुमार गुम्बर, नीरज तिवारी, इब्ने अली, जुल्फिकार अली, अशोक खेड़ा, अमित नारंग, डॉ कुलदीप रघुवंशी, विजेंद्र सक्सेना आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

पीएम इंदिरा गांधी ने किया था हरिपुरा जलाशय लोकार्पण

गूलरभोज। गूलरभोज स्टेट बोर्ड जलाशय पर यूएस कार्निवल प्रतियोगिता के मौके पर हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा जहां पहुंचे मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार खैर मकदम किया गया बुलंद के इतिहास में सन 1974 के बाद दूसरी मर्तबा हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी बोर जलाशय पर एकत्र हुए थे इससे पूर्व सन 1974 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हरीपुरा जलाशय के लोकार्पण के अवसर पर आई थी। अब इंदिरा गांधी को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमर पड़ी थी ठीक वैसा ही नजारा आज गूलरभोज तेवर जलाशय में भी देखने को मिला जहां हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को देखने के लिए पहुंचे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.