बीएसएनएल कर्मियों की तीन दिवसीय देशव्यापी हड़ताल शुरू

0

रुद्रपुर। भारतीय दूर संचार निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज यहां कार्यालय के मुख्य द्वार पर संशोधित वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया आल यूनियन्स एण्ड एसोसिएशन्स आफ बीएसएनएल के आहवान पर स्थानीय बीएस एनएल कर्मचारी यूनियन के बैनर तले समस्त कर्मचारियों व अधिकारियों ने आज से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। कार्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों ने मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और कहा कि कर्मचारी पिछले कई वर्षों से 5 प्रतिशत फिटमेंट के साथ तीसरे संशोधित वेतनमान को देने की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कई बार केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा सरकार को ज्ञापन प्रेषित किये गये लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू की गयी है। यदि सरकार द्वारा उनकी मांगों का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। इस दौरान एसडीई वीरेंद्र सिंह, कमला गोसाईं, अर्चना श्रीवास्तव, अरूण छाबड़ा, चन्द्रशेखर रावत, दिनेश दत्त शुक्ला, दीपक कुमार, शीतला प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी, रामलोटन, शिव प्रसाद मिश्रा, रतिभान सिंह, रमा प्रसाद मिश्रा सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.