बंटाईदार की झोपड़ी में घुसा हाथी
हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार में अब तक फसल को नुकसान पहुंचा रहा हाथी अब हमलावर भी चुका है। मंगलवार देर रात हाथी बंटाईदार की झोपड़ी में घुस गया। जिसके बाद सूंड से उसने सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया। कमरे में सो रही बुजुर्ग महिला जैसे-तैसे अपने पोते को लेकर भागी। जिसके बाद पूरा परिवार रातभर आग जलाकर घर के बाहर बैठा रहा। वन्यजीवों के आतंक से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। सुंदरपुर रैक्वाल ग्राम पंचायत में पहले गुलदार के मूवमेंट से लोग दहशत में थे। गुलदार का दिखना बंद हुआ तो हाथियों ने आबादी की तरफ रूख करना शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान उमा रैक्वाल व सामाजिक कार्यकर्ता नीरज रैक्वाल ने बताया कि मंगलवार देर रात बंटाईदार गोपाल बिष्ट का परिवार खेत किनारे बनी झोपड़ी में सो रहा था। इस बीच रात एक बजे हाथी आ गया। हाथी को सामने देख गोपाल की मां अपने पोते को लेकर खेतों की तरफ भाग गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी किसी तरह जान बचाई। सूचना पर गांव के लोग भी जमा हुए और हल्ला कर हाथी को भगाया। हालांकि, डर के मारे रात में कोई भी झोपड़ी के अंदर नहीं रूका। आंगन में आग जलाकर रात भर ग्रामीण भी पहरा करते रहे। वहीं, प्रधान ने बताया कि घर में रखे बक्सों व राशन को भी हाथी फेंक गया।