बंगाली समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

0

रुद्रपुर  ।बंगाली समुदाय के शिष्टमंडल ने परिमल राॅय व चन्द्रशेखर गांगुली के नेतृत्व में आज अपर जिलाध्किारी से मुलाकात कर उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें तहसील कार्यालय द्वारा बंगाली समाज के छात्र-छात्राओं को जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में आपत्तिजनक शब्द को हटाए जाने की मांग की गई। प्रेषित ज्ञापन  में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा पूर्वी पाकिस्तान ;बांग्लादेशद्ध से आए विस्थापित परिवारों को देश के विभिन्न प्रांतों में कृषि एवं व्यवसाय हेतु भूमि आवंटित कर बसाया गया था। उसी क्रम में तत्कालीन उत्तर प्रदेश वर्तमान में उत्तराखंड के जनपद उध्म सिंह नगर में कृषि भूमि, व्यवसाय एवं भवन आवासीय भूमि देकर स्थाई रूप से बसाया गया। अखंड भारत के पूर्व से भी असंख्य बांग्ला भाषी लोग यहां स्थाई रूप से निवास करते आ रहे हैं। ऐसे परिवारों की तीसरी एवं चैथी पीढ़ी का दौर यहां चल रहा है। शिष्टमंडल ने बताया कि प्रदेश में जन्म लेने वाले बंगाली समुदाय के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति सहायता हेतु जाति प्रमाण पत्र जो तहसील कार्यालय  द्वारा जारी किया जाता है उसमें पूर्वी पाकिस्तान ;बांग्लादेशद्ध विस्थापित जैसे आपत्तिजनक शब्द का उल्लेख किया जाता है ऐसा देश के किसी भी प्रांत में जारी की जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में नहीं किया जाता केवल उत्तराखंड राज्य में ही छात्र छात्रों को जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्र में  किया जाता है जो भारतीय संविधन के विरु( है और छात्र छात्राओं के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार है। शिष्टमंडल ने ज्ञापन में कहा है कि इस संदर्भ में दो वर्ष पूर्व भी पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद अजय भट्टð की मौजूदगी में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया था परंतु अभी तक इस समस्या का कोई समाधन नहीं किया गया जिससे बंगाली समुदाय में रोष उत्पन्न होना स्वाभाविक है। शिष्टमंडल मंडल ने मुख्यमंत्री से पुनः आग्रह किया कि बंगाली समुदाय के छात्र छात्राओं को तहसील कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान ;बांग्लादेशद्ध विस्थापित जैसा आपत्तिजनक शब्द का उल्लेख न करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दें। शिष्टमंडल में किशोर हालदार, सुशील मंडल, संजय आईस, श्यामल मंडल, नव कुमार साना, कौशल विश्वास, गौतम घरामी, विजय मंडल,, गौतम सिकदार,अमल राय,असीत बाला, शुभम दास, सि(ार्थ सरकार, अर्जुन विश्वास,हरीश मल्लिक, विकास विश्वास,पिंटू राय,राम सरकार व जगदीश कर्मकार सहित कई लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.