फीस माफी के लिए विधायक राणा को सौंपा ज्ञापन

0

नानकमत्ता। कोरोना महामारी के दौरान बंद शिक्षण संस्थाओं की फीस माफ करने के लिए अभिभावकों ने विधायक कैंप कार्यालय में पहुंचकर विधायक प्रेम सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर फीस माफी की मांग की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि कोरोना महामारी के कारण हुए लाॅकडाउन से आम जन मानस के कारोबार, व्यापार, दुकान, रोजगार आदि की भारी क्षति हुई है। जिस कारण हम आर्थिक रूप से बुरी तरह से टूट चुके हैं। अपना परिवार का दैनिक भारण पोषण भी नहीं हो पा रहा है। दूसरी और हमारे बच्चे जिन शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हैं। वह शिक्षण संस्थाएं विगत पांच माह से बंद है। परंतु शिक्षा संस्थाओं द्वारा सब कुछ जानते हुए भी निजी स्कूल भारी-भरकम में भी देने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। आॅनलाइन पढ़ाई बंद करने की चेतावनी दी जा रही हैं। अभिभावकों ने कहा कि आम ताकि परिस्थितियों में आम जनमानस आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में उनके सामने बच्चों की पांच माह की भारी-भरकम फीस जमा कराना असंभव है, अभिभावकों ने विधायक प्रेम सिंह राणा से फीस माफी की मांग की। इस मौके पर विशाल गोयल, राकेश कुमार ,रोहताश कुमार,गुरदेव सिंह,गुरविंदर सिंह, राजन चैहान, हरदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.