फीस माफी के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0

रामनगर । अभिभावक संघ द्वारा स्कूल संचालकों द्वारा फीस हेतु अभिभावकों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। गुरुवार को प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि देश में कोविड 19 के कारण बेरोजगारी होने से अभिभावकों को भारी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है तथा लाॅकडाउन के दौरान देशभर में स्कूल मार्च से बंद है परंतु इस बीच सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुल्क पूर्व में 750 से लेकर 15 सौ तक बढ़ा दिए गए हैं लेकिन रामनगर में प्राइवेट स्कूल संचालक द्वारा यह शुल्क 2000 वसूला जा रहा है जोकि पूरी तरह गलत है उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा 23 सितंबर को वार्षिक परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि बता कर अभिभावकों से इस लाॅकडाउन के दौरान की पूर्ण फीस माह मार्च से सितंबर तक मांगी जा रही है तथा उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि फीस जमा ना होने की दशा में परीक्षा फार्म भरने से वंचित किया जाएगा उन्होंने इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान अध्यक्ष ललित उप्रेती ,सचिव संतोष पपनै,नवीन सुनेजा, बलवंत नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.