फरार ईनाम बदमाश हिमाचल से गिरफ्तार
काशीपुर। घर में घुसकर लूट जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले एक ढाई हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ की टीम ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आज मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने बताया कि दूसरा इनामी अभी फरार बताया जा रहा है जबकि छह बदमाशो को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि बीते 19 जून को मानपुर रोड स्थित मानव विहार काॅलोनी निवासी सुमित जैन के घर बदमाशों ने धावा बोलकर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए सोने चांदी डायमंड के आभूषण व कीमती मोबाइल समेत लाखो का माल लूट ले गए। इस मामले में राशि जैन पत्नी सुमित जैन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच के दौरान डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों को ढेला पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार बदमाशों में भोजपुर थाना पीपलसाना मुरादाबाद निवासी सलमान पुत्र इस्लाम, यही के कोकी मियां पुत्र अफजाल, शोएब पुत्र जीम, पहाड़ी सभा खालसा निवासी अनिल ठाकुर पुत्र रामकुमार, मोहल्ला लाहोरिया निवासी अरविंद अग्रवाल पुत्र नरेंद्र अग्रवाल, तथा मोहल्ला कानूनगो यान निवासी विकास गुप्ता पुत्र महेश चंद्र शामिल है। कार्यवाही के दौरान दो अन्य बदमाश पीपलसाना भोजपुर मुरादाबाद निवासी लल्ला उर्फ प्रवेश पुत्र सलीम व उसका साला चैहान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। क्योंकि अभियुक्त गणों ने एक गैंग बनाकर घटना को अंजाम दिया था इसलिए पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी की गई लेकिन इसके बाद भी फरार इनामी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। एसएसपी ने दोनों अभियुक्तों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया। इस संबंध में देहरादून एसटीएफ से संपर्क साधने पर एसटीएफ की टीम ने लगभग 4 माह से फरार चल रहे डकैती के इनामी बदमाश को विक्रम स्टैंड के पास सिरमौर पोंटा हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चैहान नामक एक अन्य इनामी अभी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।