पुलिस ने ग्राम रतनपुरी में हुई चोरी की घटना का किया खुलासा
गदरपुर, 26 अक्टूबर।(दर्पण संवाददाता)। बीते 23-24 अक्टूबर की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रतनपुरी में गुरुद्वारे के ग्रंथी और एक घर में सेंध लगाकर की गई लाखों रुपए की नकदी और जेवरात की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना गदरपुर में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि बीती 24 अक्टूबर को ग्राम रतनपुरी निवासी अमरीक सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर बताया था कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा सेंध लगाकर लाखों रुपए की नगदी और चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था और मामले के खुलासे के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया था। चोरों की खोजबीन में लगी एक टीम ने आसपास के गांवों और सड़कों में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया तो दूसरी टीम ने आसपास के गांव में घूमकर सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले संदिग्ध लोगों के संबंध में पूछताछ की इसके अलावा तीसरी टीम द्वारा फुटेज में दिखने वाले व्यक्तियों को संबंध में आसपास के राज्यों में पुलिस की सहायता से संदिग्ध हुलियर से मिलने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल की, इसके उपरांत 25 अक्टूबर को पुलिस टीम द्वारा प्रेम नगर रोड से शाम करीब 3.45 बजे एक बोलेरो संख्या एचआर 56 3632 एवं बजाज प्लैटिना बाइक संख्या एचआर 24 वाई- 6662 पर सवार चार लोगों को धर दबोचा में सफलता हासिल की। पूछताछ में हिरासत में लिए गए लोगों ने अपना नाम रविंद्र नाथ पुत्र नोकनाथ व रविंद्र नाथ पुत्र नोकनाथ निवासी ग्राम खोलिका, थाना सिरसा जिला हरियाणा, केवल नाथ पुत्र नोकनाथ व रिंकू नाथ पुत्र जवाहर नाथ निवासी ग्राम रंग महल थाना सूरतगढ़ जिला गंगानगर राजस्थान बताया। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में उपरोक्त लोगों ने बीते दिनों ग्राम रतनपुरी में घर में सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात को कुबूल किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से 25370 रुपये की नकदी के अलावा चार सफेद धातु की अंगूठियां, एक शॉल व पगड़ी के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा की दो पासबुक और एक किसान क्रेडिट कार्ड की पासबुक को भी बरामद करने में सफलता हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी सांप पकड़ने का कार्य किया करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सपेरा जाति के कई परिवार घुमक्कड़ होते हैं और इनमें से ही कुछ परिवार अपराधिक वारदातों को भी अंजाम देते हैं। किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर इस बात के बारे में जानकारी जुटाई जाती थी कि किसी घर में कोई बुजुर्ग या अकेला व्यक्ति है तो वह मौका पाकर उस घर में चोरी या लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे और जो भी नगदी व जेवरात आदि हाथ लगता था उसको लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई जिसमें पता चला कि बीती 21 अक्टूबर को इनके दो ग्रुप क्षेत्र में आए थे जिसमें से एक ग्रुप में ग्राम रतनपुरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा सख्ती से की गई पूछताछ में सभी आरोपियों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात को भी कुबूल किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की हौसला अफजाई की। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरविंद चौधरी, उप निरीक्षक अनिल चौहान, शंकर सिंह रावत, जितेंद्र सिंह खत्री, जगदीश चंद्र तिवारी, गोल्डी घुघतियाल, सिपाही राजेश यादव, गिरीश चंद, कैलाश चंद, तारा दत्त पंत, विनोद कुमार, जीवन कुमार, शांति प्रकाश, कमलेश सिंह नेगी, महिला सिपाही शकुंतला शाह, ममता राणा, संगीता आर्य, एसपीओ इंद्रजीत पुनिया एवं रवि पासवान शामिल थे।