दबांगों पर कार्यवाही नहीं कर रही पुलिस, निर्माण ध्वस्त करने का आरोप

0

किच्छा। ग्राम बंडिया में निर्माण ध्वस्त करने के मामले में आज पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है। बता दें बीते दिवस बंडिया में विवादित भूमि पर बने मकान को कुछ लोगों ने किच्छा कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से ध्वस्त करवा दिया था। इस मामले में आज ग्राम बंडिया निवासी जसवीर सिंह पुत्र आराम सिंह, परमजीत सिंह पुत्र आराम सिंह, सतीश चन्द्र पुत्र प्रकाश चन्द्र, रामवीर सिंह पुत्र दाता राम ने कोतवाली में दी तहरीर में प्रभावशाली लोगों पर न्यायालय की अवमानना करने और मकान तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम बंडिया स्थित खेत संख्या 349/6 पर चार कमरे और एक गोदाम बना हुआ था जिस पर वह सभी लगभग 20 वर्षाे से काबिज चले आ रहे है लेकिन कुछ लोग इस भूमि को जबरन कब्जाना चाहते हैं। पीड़ितों ने तहरीर में कहा कि पूर्व में कई बार उक्त जमीन पर गुण्डई के बल पर कब्जे का प्रयास किया गया। जिस पर उन्होंने न्यायालय सिविल जज प्रवर खण्ड रूद्रपुर के न्यायालय में एक दिवानी वाद दायर किया था। जो अभी विचाराधीन है। इस मामले में कल 24 अगस्त की तिथि नियत की गयी है। तहरीर में बताया गया है कि 24 दिसम्बर को वादियों एवं प्रतिववादियों के बीच उपजिलाधिकारी किच्छा के कार्यालय में पुलिस क्षे.ााधिकारी द्वारा आख्या जारी की गयी थी कि मुकदमे के दौरान कोई भी पक्षकार मौके पर शांति भंग नहीं करेगा। जिस पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी करवाये गये थे। आरोप है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद दूसरे पक्ष ने शांतिपूर्ण कब्जे में दखलअंदाजी करते हुए पुलिस के सहयोग से शनिवार को मौके पर आकर घर का सारा सामान बाहर फैंक दिया और जेसीबी की मदद से मकान को ध्वस्त करवा दिया। पीड़ितों ने बताया कि न्यायालय में मामला विचारोधीन होने की जानकारी मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को दी गयी लेकिन उन्होंने ध्वस्तीकरण को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया। पीड़ितों ने दूसरे पक्ष पर ध्वस्तीकरण का विरोध करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी एवं झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि दूसरे पक्ष द्वारा किये गये इस कृत्य एवं खुलेआम पुलिस के सामने न्यायालय की अवमानना करने से परिवार दहशत में हैं। उन्होंने मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.