तय मानकों के अनुसार धाान खरीदने के निर्देश

0

सितारगंज। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ;राज्यमंत्री स्तरद्धसरदार इकबाल सिंह व किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने किसानों की समस्याओं को सुना। इस दौरान फसल तोल के लिए स्वाामियों से वार्ता की। उन्होंनेे मानकों के अनुसार धान क्रय करने निर्देश दिए। मंडी सचिव ललित मोहन पांडे ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के तहत राज्य सरकार की क्रय संस्थाओं के लिए खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में 2.50 लाख मीट्रिक टन धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।धान का समर्थन मूल्य ए-ग्रेड 1888 रूपए प्रति क्विंटल व साधारण 1868 रूपए प्रति क्विंटल है। ई-खरीद पोर्टल पर आनलाइन टोकन के माध्यम से धान क्रय किया जायेगा। फसल भुगतान तय समय सीमा में आरटीजीएस के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार योजना ब( तरीके से किसानों के हित के लिए प्रयासरत है। इस वर्ष आए तीनों कृषि विधेयकों के माध्यम से किसानों की आय दुगनी, न्यूनतम परिवहन लागत व फसल बिक्री की प्रक्रिया को आसान किया है। उन्होंने तोल केंद्र में 17 प्रतिशत से कम नमी का धान लाने की अपील की। क्रय केंद्र प्रभारियों को पर्याप्त मात्रा में बारदाना,फसल क्रय संबंधी सभी रिकार्ड रजिस्टर, माप-तौल मशीन तथा नमी मापक यंत्र के उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए क्रय केंद्रों को समय-समय पर सेनेटाइजेशन के साथ ही पेयजल एवं बैठने की उचित व्यवस्था हो। इस मौके पर  तहसीलदार युसूफ अली, मंडी सचिव ललित मोहन पांडे, एसएमओ ओम नारायण मिश्रा,  शिव कुमार मित्तल, शोभित अग्रवाल नीतीश गोयल, अमित मित्तल, सौरभ सिंह, मनोज कुमार अनिल कुमार, मुकेश कुमार, मोहित सिंघल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.