जलता सिलेंडर फटने से महिला की मौत
देहरादून। रायपुर में बस में छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते वक्त सिलेंडर पर आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और क्लीनर ने उसे बाहर फेंका दिया, जिससे उसमें जोरदार धमाका हो गया। सिलेंडर का एक हिस्सा पास में ही खड़ी महिला के सिर में घुस गया, जिससे महिला की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया और आसपास खड़ी कुछ बसों पर पथराव कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को हुई। रायपुर के चूना भट्टðा पर एक प्राइवेट सर्विस की बस के ड्राइवर और क्लीनर बस के अंदर ही खाना बना रहे थे। इसी बीच सिलेंडर में आग लग गई। इससे उनके हाथपैर फूल गए और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे जलते हुए सिलेंडर को उठाकर बस से बाहर फेंक दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास खड़ी कई बसों के शीशे तक टूट गए। सिलेंडर का एक टुकड़ा घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर खड़ी एक महिला के सिर में घुस गया। महिला को कोरोनेशन अस्पताल पहुचांया गया, डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बस में खाना बनाने वाले लोगों की तलाश की जा रही है। दोनों मौके से फरार हो गए हैं। महिला के परिजन देर रात महिला का शव घर ले गए। पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी भी कार्रवाई से इनकार किया है। बस में खाना बना रहे ड्राइवर और क्लीनर की तलाश में टीमों को भेजा गया है।