गदरपुर में मंडी स्थल के लिए स्वीकृत हुए नौ करोड़

0

गदरपुर । गुलरभोज मोड़ स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गुम्बर के निजी कार्यालय पर भाजपा के गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुडिया की मौजूदगी में हुई प्रेस वार्ता में राजेश गुम्बर मिन्नी द्वारा बताया गया कि क्षेत्राीय विधायक एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्राी अरविंद पांडे के सफल प्रयासों से क्षेत्रा में एक के बाद एक विकास कार्यांे को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया लम्बे समय से अधर में अटके नवीन मंडी स्थल के निर्माण कार्य को अरविंद पांडेय के प्रयासों से हरी झंडी मिल गई है, उनके द्वारा लगातार नवीन मंडी स्थल के निर्माण कार्य को लेकर नाबार्ड संस्था से बैठक होती रही है, जिसके चलते नाबार्ड संस्था द्वारा नगर में नवीन मंडी स्थल को बनाने के लिए नौ करोड़ नौ लाख नब्बे हजार की पहली धन राशि को स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ होने के पश्चात पांच करोड़ की धनराशि को नाबार्ड संस्था पुनः प्रदान करेगी। प्रेस वार्ता में उपस्थित मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया ने कहा कि क्षेत्राीय विधायक एव प्रदेश के कैबिनेट मंत्राी द्वारा कही भी विकास कार्यो को लेकर ढील नही दी जा रही। एक के बाद एक बड़े स्तर के अटके विकास कार्य प्रगति पर है उन्होंने कहा नगर में बालिकाओं के लिए छात्रावास ओर अब नवीन मंडी के कार्य का भी जल्द शुभारम्भ होगा। वहीं, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी ने कहा कि अरविंद पांडे द्वारा शिक्षा से लेकर व्यापार तक हर किसी के दर्द से वाकिफ है और उनका प्रयास रहता है कि समय से हर दर्द को कम किया जा सके । उन्होंने कहा कि अरविंद पांडे विकास पुरुष है और क्षेत्रा के विकास के लिए वह हमेशा तत्पर है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं क्षेत्राीय विधायक व केबिनेट मंत्राी अरविंद पांडेय का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया है। पत्राकार वार्ता के दौरान पूर्व ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख सुभाष गुम्बर एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरजीत सिंह सोनू भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.