कुट्ट के आटे की पकौड़ी से दर्जनों लोगों की हालत बिगड़ी
रुड़की।हरिद्वार जिले के रुड़की में कुट्टðू के आटे की पकौड़ी खाने के बाद 50 लोगों की तबीयत खराब गई। इनमें चार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जबकि अन्य लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। आरोग्यम अस्पताल करौंदी में भर्ती छह लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। आपको बता दें कि सभी लोग करौंदी गांव के रहने वाले हैं। देर रात इन लोगों को अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों का कहना है कि मरीजों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। रुड़की के करौंदी गांव में बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब होने पर पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आ गई। पुलिस ने दुकानदारों से अपील की है कि वह फिलहाल, किसी को भी कुट्टðू का आटा न बेचें। पुलिस ने जांच के लिए कई दुकानों से कुट्टðू के आटे के सैंपल भी लिए हैं।