कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
रुद्रपुर। रूद्रपुर ब्लाक के जिला पंचायत क्षेत्र के परिसीमन में सत्ता के दबाव में धांधली से आक्रोशित कांग्रेसियों ने डीडी चैक पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने कहा कि रूद्रपुर ब्लाक की आबादी लगभग एक लाख है। शासन के मानकों के अनुसार एक जिला क्षेत्र में 25हजार जनसंख्या का परिसीमन होना था लेकिन सत्ता के दबाव में कहीं 22 व कहीं 30हजार से अधिक जनसंख्या घोषित कर असंतुलित सीटों का परिसीमन कर दिया गया जो अन्याय है। ग्राम पंचायत को दो अलग अलग जिला पंचायत क्षेत्रें में जोड़ा गया और बीडीसी क्षेत्रें को एक साथ न जोड़ते हुए 20किमी- दूरी का सफर तय कर दूसरे जिला पंचायत क्षेत्रें के साथ जोड़कर अधिकारियों ने गलत निर्णय लिया है जिससे क्षेत्र केक विकास कार्य बाधित होंगे। उन्होंने कहा कि ब्लाक कांग्रेस द्वारा लगायी गयी आपत्तियों को दरकिनार करते हुए जिला पंचायत क्षेत्र की सीटों का परिसीमन किया गया है जिसकी वह निंदा करते हैं और जरूरत पड़ने पर न्यायालय की शरण लेंगे। पुतला फूंकने वालों में अनिल शर्मा, जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, मीना शर्मा, दलजीत सिंह, दिनेश पंत, संदीप चीमा, नंदलाल, रामदयाल सिंह, बाबू खान, दिनेश भंडारी, भुवन, पवन वर्मा, शिवचरन शर्मा, नरेश शर्मा, राजीव कामरा, अंकित तिवारी, मेजर सिंह, गुड्डू तिवारी, ओमकार सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा, नवल कांडपाल, गुरदास कालड़ा, शम्मी कामरा, कामेश्वर जेटली, बिन्नी चुघ आदि शामिल थे।