कश्मीरी पंडितों के साथ हमेशा खड़ी सरकारः मोदी

0

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू और कश्मीर के दौरे पर हैं। सुबह उन्होंने लेह पहुंचकर वहां एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जम्मू के विजयनगर पहुंचकर कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार इस प्रदेश के लिए विकास के कार्य कर रही है। पीएम मोदी ने कहा श्केंद्र की सरकार मेरे कश्मीरी पंडित, कश्मीरी विस्थापित भाइयों और बहनों के अधिकारों, उनके सम्मान और उनके गौरव के लिए समर्पित है, प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव लाई है। ये उस संकल्प का हिस्सा है, जिसके द्वारा हम उन सभी लोगों के साथ खड़े रहेंगे, जो कभी भारत का हिस्सा थे और 1947 में बनी परिस्थितियों के चलते हमसे अलग हो गए। उन्होंने कहा कि मां वैष्णो की छत्रछाया में जम्मू में एक बार फिर आना, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जम्मू और कश्मीर में पिछले 70 साल में 500 एमबीबीएस सीटें थीं, जो भाजपा सरकार के प्रयास से अब दो गुनी होने वाली हैं। दूर-दराज के इलाकों को जोड़ने, यहां की सड़क नेटवर्क को सुधारने के लिए भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री विकास पैकेज में 40 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को समान अवसर देने के लिए समर्पित है। हाल में ही सरकारी सेवाओं और शिक्षण संस्थानों में गरीब सामान्य वर्ग के युवाओं को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया है। मैं जब भी यहां आता हूं तो यहां की उर्जा मुझे और ज्यादा शक्ति से अपना काम करने को प्रेरित करती है। पीएम मोदी ने 1 फरवरी को पेश हुए बजट को देश के विकास के लिए बेहतर बजट बताया। उन्होंने कहा कि अब 75 हजार करोड़ रुपये अब सीधे किसानों के खाते में जाएंगे। अब किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रुपये जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.