कर्नाटक में बनी रहेगी कांग्रेस-जेडीएस की सरकारः सिद्धारमैया
नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बयान दिया है। रविवार को उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीके लेकर जारी अन्य घटनाक्रम के पीछे बीजेपी का हाथ है। यह ऑपरेशन कमल है। यहां सबकुछ ठीक है। घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार बनी रहेगी। सरकार पर कोई संकट नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने रविवार को एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार देवेगौड़ा से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि जेडीएस ने आज अपने नेताओं की बैठक बुलाई है। हमने भी पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है ताकि इस संकट को सुलझाया जा सके। मुझे पूरा भरोसा है कि हालात जल्द सामान्य हो जाएंगे। देश और दोनों पार्टियों के लिए हमें सरकार को ठीक से चलाना होगा। मुझे यह भी भरोसा है कि इस्तीफा देने वाले सभी विधायक वापस आएंगे। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी आज अमेरिका से लौटकर बेंगलुरु पहुंच रहे हैं। वह शाम को संकट को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। साथ ही सूत्रों के मुताबिक उन्होंने सिद्धारमैया से फोन पर बात भी की है। कहा जा रहा है कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों को कर्नाटक में मंत्रीपद का ऑफर दिया जाएगा। इस पर विचार हो रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी ने कर्नाटक के सियासी संकट के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एचडी कुमारस्वामी को हटाना चाहती है। यह कांग्रेस का गेम प्लान है कि एचडी देवेगौड़ा और उनके परिवार को प्रदेश की राजनीति से बाहर किया जाए। इसमें सिद्धारमैया समेत कुछ अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं।