ओलम्पिक में सेलिंग खेल में स्वर्ण जीतना है लक्ष्यःश्वेता

0

रूद्रपुर। वर्ष 2020 में टोकियों में आयोजित होने वाले ऑलम्पिक खेलों में सेलिंग खेलों में स्वर्ण पदक जीतना मेरा प्रथम लक्ष्य है। यह बात वर्ष 2018 में जकार्ता में आयोजित हुए ऐशियन गेम में सेलिंग खेल में रजत पदक प्राप्त करने वाली मुम्बई निवासी खिलाड़ी श्वेता शेरवेगर ने आज यहां स्टेडियम कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि देवभूमि में सेलिंग खेल के विषय में अधिकांश खिलाड़ी परिचित नहीं हैं। कल से प्रारम्भ हो रहे ऊधम सिंह स्प्रिंग कार्निवाल में सेलिंग खेल को लांच किया जा रहा है। जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें खेलने का शौक जागृति हुआ और 11 साल की उम्र में सेलिंग खेल से पूरी तरह जुड़ गयीं। उन्होंने बताया कि कल 16 फरवरी को गुलरभोज डाम में यह खेल लांच किया जायेगा। इस दौरान कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। श्वेता ने बताया कि यह अनोखा खेल है। यूरोप के अधिकांश देशों में यह खेल खेला जाता है। देवभूमि की जलवायु इस खेल के लिये काफी उपयोगी है। उन्होंने कार्निवाल आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से सिर्फ प्रदेश में पर्यटन व खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। यह गेम सम्पूर्ण परिवार के साथ भी खेला जा सकता है। इसलिए अधिक से अधिक लोग यह खेल देखने पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह खेल 8 से 95 साल तक के खिलाड़ी खेल सकते हैं। इसके अतिरिक्त गुलरभोज में पाल नौकायान आदि खेल भी आयोजित किये जायेंगे। औलम्पिक संघ के प्रदेश महासचिव डीके सिंह ने बताया कि कल 16 फरवरी को स्पोर्टस स्टेडियम परिसर में कार्निवल का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ किया जायेगा तथा गूलरभोज में खेल आयोजित होंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने सभी खिलाड़ियों के साथ आम जनता से भी कार्निवल में प्रतिभाग करने की अपील की। इस दौरान एडीएम युक्ता मिश्रा व जगदीश कांडपाल, एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल, डीएसओ रशिका सिद्दकी, एमएनए जयभारत सिंह, सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट आदि मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.