उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शान्तिपूर्ण शुरू
रूद्रपुर।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इण्टरमीडिएट की परीक्षा आज से प्रारम्भ हो गयी। आज प्रथम दिन प्रथम पाली में इण्टरमीडिएट की हिन्दी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। कल से हाईस्कूल की परीक्षाएं प्रारम्भ होगी। रूद्रपुर में परीक्षा को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए शिक्षाविभाग द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियाां की गयी हैं।सभी परीक्षा केंद्रों में नकल विहीन शिक्षा सम्पन्न कराने के लिए टीम गठित की गयी हैं साथ ही कई विभागीय अधिकारियों को भी इसके लिए टीम बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। नगर में जनता इंटर कालेज, एएनझा राजकीय इंटर कालेज, गुरूनानक बालिका इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं जहां नगर के अन्य विद्यालयों के परीक्षार्थी भी परीक्षा में सम्मिलित किये गये हैं। जनता इंटर कालेज परीक्षा केंद्र में इण्टरमीडिएट परीक्षा के कुल 385 विद्यार्थी पंजीकृत हैं जिनमें 303 छात्र एवं 82 छात्राएं शामिल हैं। आज हिन्दी विषय की परीक्षा में कुल 10 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। विद्यालय में कृष्णा इंटर कालेज, शिशु भारती इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज फौजी मटकोटा व सुपर इंटर कालेज विद्यालयों के इण्टर मीडिएट कक्षा के छात्र परीक्षा दे रहे हैं।