आसमान में टकराए वायुसेना के दो विमान, एक पायलट की मौत
बेंगलुरू। एयर इंडिया शो से ऐन पहले येलाहांका वायुसेना स्टेशन के पास भारतीय वायुसेना की हवाई करतब टीम सूर्य किरण के दो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए। अग्निशमन सेवा के डीजीपी एम एन रेड्डी ने घटना के बारे में बताया कि सूर्यकिरण विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई। दो अन्य सुरक्षित हैं। इस घटना के बारे में तत्काल यह पता नहीं चल सका है कि दोनों विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले क्या उनमें टक्कर भी हुई थी। एयर इंडिया शो के शुरू होने से एक दिन पहले ये हादसा हुआ। 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा एयर शो चार दिन तक चलेगा। सूर्य किरण एयर फोर्स की एयरोबैटिक्स (हवाई करतब) टीम है। सूर्य किरण देश और विदेश में एयरोबैटिक्स का प्रदर्शन करते हैं। इसमें एजेटी -16 किरण एयरक्रॉफ्ट शामिल हैं। 1996 में एयरोबैटिक्स टीम को सूर्य नाम दिया गया। सूर्य किरण का पहला प्रदर्शन 15 अगस्त 1998 को हुआ। बताया गया है कि सूर्य किरण विमान की 4 साल बाद बेंगलुरु में एयरो शो में वापसी हुई थी। कल से शुरू होने वाले ‘एयरो इंडिया 2019’ शो में 9 सूर्य किरण विमान कलाबाजियां दिखाने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही दो विमान हादसे का शिकार हो गए। प्लेन के क्रैश होने के बाद उनमें आग लग गई। गौरतलब है कि 1996 में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का गठन हुआ था, जो 52 स्क्वार्डन का हिस्सा थी। 1998 में बेंगलुरु में एयरशो के दौरान इसने पहली बार अपना शो दिखाया था। लेकिन 2011 में सूर्य किरण विमानों को एयर शो में लाना रोक दिया गया। इनकी जगह 2017 में हॉक एमके-132 एयरक्राफ्ट ने ली। लेकिन 2015 में फिर सूर्य किरण को वापस भारतीय वायुसेना ने उतारा।