आबादी से दूर बनाया जाये ट्रचिंग ग्राउण्ड
रूद्रपुर। आबादी व शिक्षण संस्थाओं ंके निकट ट्रचिंग ग्राउण्ड न बनाने की मांग को लेकर भगवानपुर, दानपुर, कीरतपुर, बागवाला, बिंदुखेड़ा के तमाम ग्रामीणों ने डीएम नीरज खैरवाल को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि भगवानपुर कोलड़िया में ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाना प्रस्तावित किया गया है। उनका कहना है कि उक्त प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउण्ड की भूमि कृषि योग्य है और आबादी के निकट है। ग्रामीणोंने कहा कि जहां ट्रचिंग ग्राउण्ड की प्रस्तावित भूमि का चयन किया गया है वह भूमि स्व- एचएल खन्ना द्वारा पंत विवि को शिक्षण संबंधी कार्य हेतु दानस्वरूप दी थी जहां जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए पंतनगर ग्रामीण जैव सम्पदा केंद्र खन्ना फार्म, (जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार व उत्तराखंड द्वारा वित्त पोषित) संचालित है। इस भूमि के समीप पर्यावरण को संरक्षित व नियंत्रित करने के लिए विमको सील्डिंग का रिसर्च केंद्र संचालित है और इस भूमि के निकट 11 शिक्षण संस्थाएं भी संचालित होती हैं। उन्होंने कहा कि यदि यहां ट्रचिंग ग्राउण्ड का निर्माण किया गया तो आसपास के लोग ग्रामीण परिवेश से वंचित हो जायेंगे। शिक्षा कार्य प्रभावित होंगे, कृषि कार्य दुर्लभ हो जायेगा, जैव रिसर्च सेंटर समाप्त होंगे और बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा तथा वातावरण प्रदूषित होगा। उन्होंने अन्यत्र स्थान पर ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा,चन्द्रप्रभा, जगदीश आर्या, कामेश्वर सिंह जेटली, दीनदयाल मिश्रा, ज्ञानप्रकाश, शम्भूनाथ, नरेंद्र सिंह, आकाश, शेख अख्तर हुसैन, कन्हैया प्रसाद, सुनील गुप्ता, राकेश गुप्ता, शेख अनवार आदि शामिल थे।
भगवानपुर में ट्रंचिंग ग्राउण्ड का कोई प्रस्ताव नहींःठुकराल
रूद्रपुर।विधायक राजकुमार ठुकराल ने भगवानपुर में ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाने की चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि भगवानपुर में ट्रंचिंग ग्राउण्ड का कोई प्रस्ताव फिलहाल नहीं है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में आज उन्होंने सीडीओ से भी मुलाकात कर जानकारी प्राप्त की और ट्रचिंग ग्राउण्ड के लिए आबादी से दूर स्थान चिन्हित करने की मांग की। श्री ठुकराल ने कहा कि आबादी क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउण्ड नहीं बनने दिया जायेगा।