आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान का पुतला फूंका

0

रुद्रपुर। सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर 44 जवानों को शहीद कर देने की घटना पर गहरा दुःख जताते हुए ट्रांजिट कैंप के लोगों ने घटना के लिए पूरी तरह से पाकिस्तान को दोषी ठहराया और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर उसके पुतले को आग के हवाले किया। गत सायं समाजसेवी मुकेश रस्तोगी की अगुवाई में भारी संख्या में क्षेत्रवासी ट्रांजिट कैंप में मुकेश ज्वैलर्स के सामने एकत्र हुए जहां रोषित लोगों ने एक स्वर से पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को दिये जा रहे संरक्षण की कड़े शब्दों में निंदा कर केंद्र सरकार से पाक को करारा सबक सिखाने का आग्रह किया और नारेबाजी के बीच पाक के पुतले को आग के हवाले किया। इस दौरान रामनिवास रस्तोगी, प्रेमशंकर कोली, रवि कठेरिया, संजीव रस्तोगी, विश्वजीत, अंकित, अमन, मोहनलाल, गिरजेश, विमलेश, राजपाल, पूरनलाल, ठाकुरदास, ओमप्रकाश, ओमपाल, वीरेंद्र रस्तोगी, श्याम, अनुज रस्तोगी, टीका राम, प्रेम प्रकाश, भूरे,सोहनपाल, जेपी सिंह, कुमार सेन, अंतराम, सूरज पाल, प्रशांत, विकास, मुरारीलाल, गंगाराम, प्रदीप व छोटूआदि थे। पंतनगर-पुलवामा में आतंकी हमले में भारत के सेनिकों की शहादत से आक्रोशित व्यापारियों एवं नगलावासियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंक कर रोष जताया। नगला में लोगों ने आतंक और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और जुलूस निकाल कर आक्रोश प्रकट किया। बाद में लोगों ने पाकिस्तान के पुलते को आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष आबू दा, उपाध्यक्ष कुंदन सिंह अधिकारी, विक्की पाठक, कैलाश नेगी व राजू कुमार ने शहादत का बदला लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आरपार की लड़ाई लड़कर पाकिस्तान के नक्शे को धरती से मिटा दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.